Delhi Police on Thursday claimed that the situation is now normal in North East Delhi. Police said that more than 200 people have been arrested so far for the violence in North East Delhi. Police said that 712 FIRs have been registered so far. Police said he has received many videos from people and media persons. Police said that investigation of the video is going on.
दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को दावा किया कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में हालात अब सामान्य हैं. पुलिस ने कहा कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर अब तक 200 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस ने कहा कि अब तक 712 एफआईआर दर्ज हो चुकी है. पुलिस ने कहा उसे लोगों और मीडियाकर्मियों से बहुत से वीडियो मिले हैं. पुलिस ने कहा कि वीडियो की जांच जारी है.
#DelhiViolence #DelhiPolice #oneindiahindi